चाहे जितना भी छिप ले दुश्मन, भारत के इस हथियार से बचेगा नहीं, ढूंढकर कर देगा तबाह

img

इंडियन एयर फोर्स के लड़ाकू विमानों की पॉवर में इजाफा हो गया है। अब एयर फोर्स ऐसी तकनीक से जोड़ दिया गया है, जिससे दुश्मन की हालत खराब हो जाएगी। शुत्र किसी भी तरह से छिप ले, उसे ये बम (हथियार) ढूंढ कर खत्म कर देंगे।

IAF

आपको बता दें कि इस डीजिटल हथियार के दो परीक्षण हुए हैं। पहला 28 अक्टूबर को और दूसरा 3 नवंबर 2021 को। दोनों ही परीक्षणों में इस हथियार ने कामयाबी प्राप्त की।

डीआरडीओ एवं इंडियन एय़र फोर्स ने स्वदेशी तरीके से बनाई गई स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड हथियार के दो उड़ान परीक्षण किए। सैटेलाइट नेविगेशन और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल सेंसर पर आधारित दो टेस्ट किए गए। पहली बार लॉन्ग रेंज बम को इलेक्ट्रो ऑप्टिकल सीकर तकनीक के साथ जांचा-पर्खा जाएगा।

एक रिपोर्ट के तहत, इसमें इलेक्ट्रो ऑप्टिक सेंसर को स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है। ये सभी परीक्षण राजस्थान के जैसलमेर में स्थित पोकरण रेंज में किए गए हैं।

गौरतलब है कि सिस्टम का इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल कॉन्फिगरेशन इमेजिंग इंफ्रा-रेड (IIR) सीकर तकनीक से लैस है जो शस्त्र की सटीकता से हमला करने की क्षमता को बढ़ाता है। दोनों परीक्षणों में तय किए गए मानकों को पूरा किया गया है। डमी दुश्मन को शस्त्र में पूरी तरह से तबाह कर दिया।

Related News