नहीं रहे Samajwadi Party Leader भगवती सिंह, आज शाम KGMU को सौंपा जाएगा देहदानी का पार्थिव शरीर

img

लखनऊ । प्रखर समाजवादी नेता (Samajwadi Party Leader) व प्रदेश के पूर्व मंत्री भगवती सिंह का आज सुबह बक्शी का तालाब में निधन हो गया है। आज रात वह बक्शी का तालाब डिग्री कॉलेज में निवास कर रहे थे। भगवती सिंह ने किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज को अपना शरीर दान किया था, इसलिए आगे का कार्यक्रम अभी तय नहीं हो सका है।

Samajwadi Party Leader पूर्व मंत्री भगवती सिंह के निधन का समाचार मिलते ही राजधानी में शोक की लहर छा गई। भगवती सिंह मंत्री जी का पार्थिव शरीर रिवर बैंक कॉलोनी स्थित उनके आवास पर पहुंच चुका है, जहाँ पर दिन में 1:00 बजे तक लोग अंतिम दर्शन कर सकेंगे। लोग उन्हें बाबू जी भी कहते थे। इसके उपरांत उनके शरीर को KGMU को सौंपने की प्रकिया होगी।

Samajwadi Party Leader भगवती सिंह प्रारंभ से ही समाजवादी विचारों से ओत -प्रोत थे। बड़े पदों पर रहने के बावजूद उनका अंदाज गवई ही था। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे भगवती सिंह को पार्टी कार्यकर्ता बाबू जी कहते थे। उनके निधन पर सपा, कांग्रेस समेत सभी पार्टियों के नाताओं ने दुःख व्यक्त किया है।

Naxalite Attack: अमित शाह की चुनावी सभा रद्द, आनन- फानन लौटे दिल्ली
बंगाल में BJP सरकार बनने पर TMC के गुंडे मांगेंगे जान की भीख: योगी आदित्यनाथ
Related News