अब नहीं होगी कोई परेशानी, आधार कार्ड में इन पांच चीजों को बदलने के लिए नहीं चाहिए कोई कागज!

img

Aadhar Card एक बहुत महत्वपूर्ण प्रूफ डॉक्यूमेंट के तौर पर उपयोग होता है। किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा उठाने के लिए इसकी आवश्यकता होती है। इसलिए Aadhar Card में सही जानकारी होना बहुत आवश्यक है। कई बार अनजाने में आधार में गलती हो जाती है।

Aadhar_Card

यूं तो Aadhar Card में कई तरह के चेंजेस किए जा सकते हैं, मगर कई ऐसे अपडेट होते हैं जिनके लिए कागजात की आवश्यकता होती है और कई ऐसे भी अपडेट हैं जिसके लिए कोई कागज नहीं देने होते हैं। इसके लिए बस आपको अपने करीब के आधार केंद्र पर जाना होता है। आज हम आपको देने जा रहे हैं Aadhar Card से जुड़ी वो सूचना जिसमें आप बिना किसी कागज के Aadhar Card की कई चीजें अपडेट कर सकते हैं।

ऐसे अपडेट के लिए कागज आवश्यक नहीं

अगर आपको फोटोग्राफ, बायोमेट्रिक्स, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी को अपडेट कराना है तो आपको इसके लिए किसी तरह के कागज देने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए अपने Aadhar Card की कॉपी लेकर करीब के आधार केंद्र में अप्वाइंटमेंट लेकर जाएं और आपकी आवश्यकता के अनुसार, ये चीजें Aadhar Card में अपडेट हो जाएंगी। यूआईडीएआई (UIDAI) ने ट्वीट कर ये सूचना दी है।

 

Related News