ये लोग गिलगित बालटिस्तान में सरकार बनाने में निभाएंगे अहम भूमिका, किसी को नहीं मिला पूर्ण बहुमत

img

गिलगित बाल्टिस्तान में  रविवार को  हुए लेजिसलेटिव असेंबली के चुनाव में पाकिस्तान तहरीक -ए -इंसाफ पार्टी 23 में से 8 सीट जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।

Imran khan

सूत्रों के अनुसार पीपीपी 3 सीट जीत कर दूसरे स्थान पर है वहीं पीएमएल(एन) ने 2 सीट जीता। जेयूआई एफ और एमडब्ल्यूएम दोनो को 1-1 सीट मिली हैं । सात निर्दलीय जीत कर आए हैं । राजनीतिज्ञों का मानना है कि ये निर्दलीय विधायक गिलगित बालटिस्तान में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
पीपीपी के गिलगित बालटिस्तान के अध्यक्ष अमजद हुसैन एडवोकेट दो चुनावी क्षेत्र जीबीए -1 गिलगित -1 और जीबीए -4 नगर -1 से जीते । ऐसा पहली बार हुआ है की क्षेत्रीय चुनाव में कोई उम्मीदवार दो चुनावी क्षेत्र से जीता हो ।
Related News