मन्दिर में NO सैनेटाइजर, पुजारी ने बताया ‘शराब’

img

नई दिल्ली॥ मध्य प्रदेश राज्य में 8 जून से मन्दिर खुलेंगे। इसे लेकर सभी धार्मिक स्थानों पर तैयारी शुरू हो गई है। धार्मिक स्थानों खोले जाने से पहले सरकार ने गाइडलाइन भी जारी किए हैं। गाइडलाइन के मुताबिक, मन्दिरों के प्रमुख द्वार पर सैनिटाइजर मशीन लगी हो। प्रवेश से पहले लोग हाथ सैनिटाइज कर मन्दिर के अंदर प्रवेश करें। इसे लेकर भोपाल मन्दिर के पुजारी ने विरोध किया है। मन्दिर के पुजारी ने कहा है कि सैनिटाइजर में अल्कोहल होता है।

pujari

दरअसल, धार्मिक जगहों के लिए मोदी सरकार की गाइडलाइन पर भोपाल मां वैष्णवधाम नव दुर्गा मन्दिर के पुजारी ने कहा है कि शासन का कार्य है, गाइडलाइन जारी करना लेकिन मैं मन्दिरों में सैनिटाइजर मशीन के विरोध में हूं। पुजारी ने कहा कि सैनिटाइजर में अल्कोहल (शराब) होती है।

पढ़िए-भारत का ये राज्य बना कोरोना वायरस का घर, फिर सामने आए 32 पॉजिटिव मामले

मन्दिर के पुजारी चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि हम शराब पीकर जब मन्दिर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं तो अल्कोहल से हाथ सैनिटाइज करके कैसे घुस सकते हैं। आप हाथ धोने की मशीन सभी मन्दिरों के बाहर लगाइए, वहां पर साबुन रखिए, उसको हम स्वीकार करते हैं। पुजारी ने कहा कि वैसे भी मन्दिर में तो शख्स घर से नहा कर ही प्रवेश करता है।

Related News