मात्र 5,999 से शुरू Nokia का स्मार्टफोन, वो भी इतने खास फीचर्स साथ, जानेें और भी बहुत कुछ

img

नई दिल्ली।  Nokia ने अपने यूजर्स के खुशियों को ध्यान में रखते हुए कम से कम कीमत में स्माटफोन की रेंज 5,999 कर दी है। जी हां आपको यह जानकर अश्चर्य हो रहा होगा की आखिर नोकिया आपने रेट इतने कैसे गीरा ​सकता है, तो बता दे कि यह सच है कि नोकिया कम्पनी ने अपने यूजर्स की खशियों को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन के रेट घटा दिये है।

Paytm KYC यूजर्स के लिए बड़ी खबर, कंपनी बना रही ये बड़ी योजना, जाने इसके कारण, फिचर्स व टिप्स

आपको बतादें की Nokia 2.2 की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये हो गई हैइस स्मार्टफोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर है Nokia 2.2 की कीमत भारत में घटकर 5,999 रुपये हो गई है. HMD ग्लोबल के इंडिया हेड अजय मेहता ने ये जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी है।

कांग्रेस में शामिल हुए ग्रामीण चैकीदार संघ के अध्यक्ष समेत अन्य

वही आपको बतातें चलें की एक महीने पहले ही HMD ग्लोबल ने Nokia 2.2 और Nokia 3.2 की कीमत भारत में घटाई थी। अब एक बार फिर Nokia 2.2 की कीमत में कटौती की गई है। इस बजट नोकिया फोन को भारत में जून में गूगल के एंड्रॉयड वन ब्रांडिंग के साथ लॉन्च किया गया था. Nokia 2.2 का मुकाबला भारतीय बाजार में Realme C2, Asus ZenFone Max M1, और Redmi 8 जैसे स्मार्टफोन्स से है।

ये है वो 7 वजह जिससे अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना मानतें है शुभ, बता दे कि…

Nokia 2.2 के 2GB रैम वेरिएंट की कीमत अब घटकर 5,999 रुपये हो गई है. वहीं इसका 3GB रैम वेरिएंट 6,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. HMD ग्लोबल के इंडिया हेड अजय मेहता ने कीमत में कटौती की जानकारी दी है। नई कीमत नोकिया इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर देखी जा सकती है. साथ ही नई कीमत में इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है, जहां इसे स्टील और टंगस्टन ब्लैक कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है।

राष्ट्रीय लोकदल का भाजपा और आरएसएस पर तीखा प्रहार कहा…

याद के तौर पर बता दें Nokia 2.2 को भारत में 7,699 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. ये कीमत 2GB रैम + 16GB स्टोरेज के लिए रखी गई थी। वहीं इसके 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 8,699 रुपये रखी गई थी। पिछले महीने ही इसकी कीमत घटाकर 6,599 रुपये तक कर दी गई थी।

Related News