मप्र उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ, पहले दिन दो उम्मीदवारों ने जमा किये नाम निर्देशन-पत्र

img
भोपाल, 09 अक्टूबर यूपी किरण। विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अंतर्गत अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुक्रवार को प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। नामांकन के पहले दिन दो उम्मीदवारों द्वारा दो नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये।

उप मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार शुक्‍ला ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 6-मुरैना और धार जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 202-बदनावर में एक-एक अभ्यर्थी ने एक-एक नाम निर्देशन पत्र जमा किया। नाम निर्देशन-पत्र 16 अक्‍टूबर तक जमा होंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच (स्क्रूटनी) 17 अक्‍टूबर को की जायेगी। नाम वापसी की प्रक्रिया 19 अक्‍टूबर तक होगी। मतदान 3 नवम्‍बर और मतगणना 10 नवम्‍बर को होगी।

Related News