एक नवम्बर से शुरू होगा अमेरिका में सामान्य विदेशियों का आवागमन

img

वाशिंगटन: कोरोना महामारी की मार झेल रहे अमेरिका (यूएसए)ने लगभग डेढ़ साल पूर्व अपने देश में सामान्य विदेशियों का आवागमन बन्द कर दिया था . कुछ विशेष श्रेणी के लोगों को ही छूट मिली हुई थी .अब खबर आ रही है कि खराब हो रही अर्थव्यवस्था को देखते हुए तथा अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्धों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से यह देश सभी विदेशियों को अपने यहाँ आने की छूट देने जा रहा है .

अधिकृत सूत्रों के अनुसार आगामी एक नवंबर से सामान्य नियमों के ही अंतर्गत वे सभी विदेशी अमेरिका आ सकेंगे जिन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुमोदित वैक्सीन की दोनों डोज ले लिया है . वैसे अमेरिका में अभी भी कोरोना संक्रमण से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है। वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक 13 अक्टूबर को अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,255 लोगों की मौत हुई।

अमेरिका में अब तक कुल 45,431,167 मामले सामने आए हैं। कुल 737,589 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौतों के मामले में अमेरिका दुनिया में पहले नंबर पर है। इसीलिए बाहर से आने वाले लोगों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य होगी .
अमेरिका की इस योजना का विश्व के सभी देशों ने स्वागत किया है. जिन देशों के लोग पढ़ाईं करने या नौकरी की तलाश में अमेरिका जाते है वहाँ के लोग यह समाचार पाकार खुश है.भारत के हजारों माता-पिता ऐसे हैं जो अमेरिका में बसे अपने बच्चों के पास जाना चाहते है लेकिन प्रतिबन्ध के कारण नही जा सके थे

Related News