img

दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बिहार के बक्सर में बुधवार रात करीब 10 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जानकारी के मुताबिक आनंद विहार से कामाख्या धाम जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 5 कोच पटरी से उतर गए। बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास डाउन में जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है। इस हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है । ट्रेन डिटेल होने की सूचना मिलते हैं रेलवे अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। आनन फानन में रेलवे अधिकारी रघुनाथपुर स्टेशन पहुंचे हैं। 

राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है। इस हादसे में कई यात्रियों के जख्मी होनी की खबर है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जहां यात्रियों के बीच चीख-पुकार मची हुई देखी जा सकती है। ट्रेन दिल्ली से गुवाहाटी जा रही थी। बक्सर जिला प्रशासन और पुलिस टीम के साथ जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। 

वहीं बक्सर एसपी ने बताया कि ट्रेन संख्या 2506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है। घटनास्थल की ओर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम रवाना हुई है। हादसे के आसपास मौजूद थानों की पुलिस टीम पहुंच चुकी हैं और राहत बचाव कार्य में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली से पटना की ओर यह ट्रेन जा रही थी। बक्सर जंक्शन से यह ट्रेन पटना के लिए रवाना हुई थी। 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने संसदीय क्षेत्र बक्सर अंतर्गत रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर रेलवे के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर हालात का जायजा लिया‌ घटना को दुखद बताते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे हैं। वहीं हादसे को लेकर अब रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। 

रेलवे ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि, दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट आज रात 21.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर PNBE- 9771449971,DNR- 8905697493, ARA – 8306182542, COML CNL – 7759070004 जारी किया गया है।

--Advertisement--