उत्तर कोरिया के इस खतरनाक देश के साथ बिगड़ सकते हैं हालात, लॉन्च की दो बैलिस्टिक मिसाइलें

img

जापान के निकट समुद्र में नॉर्थ कोरिया द्वारा लॉन्च की गई दो बैलिस्टिक मिसाइलें गिरी हैं। । इसकी जानकारी गुरुवार को जापान के पीएम योशिहिदे सुगा ने दी।

Russian short range Igla missiles fired

जापान सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम मामले पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों की सुरक्षा के उपाय कर रहे हैं। इसके पहले जापानी सेना ने कहा कि नॉर्थ कोरिया की मिसाइलें जापान के एक्सक्लूसिव इकॉनमिक जोन के पास आकर गिरे ।

जापानी पीएम सुगा ने मीडिया से कहा कि एक साल पहले भी नॉर्थ कोरिया ने इसी तरह से मिसाइलों की लॉन्चिंग की थी। यह हमारे देश में शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है। यह संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का भी उल्लंघन है।

साउथ कोरिया के भी जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने नॉर्थ कोरिया की मिसाइलों की लॉन्चिंग की पुष्टि की है। उसने कहा कि नॉर्थ कोरिया की ओर से सी ऑफ जापान में अज्ञात प्रोजेक्ट्स को लॉन्च किया गया। इस समुद्र को कोरिया में पूर्वी सागर भी कहा जाता है।

ज्ञात करा दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के तहत नॉर्थ कोरिया पर बलिस्टिक मिसाइलें तैयार करने पर रोक है। नॉर्थ कोरिया की ओर से अभी 21 मार्च को भी दो मिसाइलों को लॉन्च किया गया था। हालांकि ये बलिस्टिक मिसाइलें नहीं थीं। अमेरिका ने भी इस मसले को बहुत महत्व नहीं दिया और कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का उल्लंघन नहीं है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘रक्षा विभाग के मुताबिक यह सामान्य बात है।’ अब तक नॉर्थ कोरिया ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

 

Related News