पूर्वोत्तर रेलवे पार्सल और माल लदान में व्यापारियों को देगा विशेष छूट

img
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रशासन ने पार्सल और माल लदान में व्यापारियों को विशेष छूट देने का निर्णय लिया है। इससे माल गाड़ियों में माल लदान बढ़ने की उम्मीद है।
Indian Railways
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) अम्बर प्रताप ने शनिवार को बताया कि डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने व्यापार समूहों, उद्योगों से संबंधित संस्थाओं एवं व्यक्तियों को पार्सल और माल लदान में विशेष छूट देने का निर्णय लिया है।
 उन्होंने बताया कि कम दूरी एवं लंबी दूरी के यातायात पर कंटेनर यातायात, कोयला एवं लौह अयस्क को छोड़ कर शेष वस्तुओं पर व्यापारियों को अतिरिक्त व्यस्त सीजन में 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अलावा पार्सल एवं माल लदान में स्टेशन से स्टेशन दर में न्यूनतम 15 प्रतिशत तथा अधिकतम 30 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।
मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि व्यापारियों को पार्सल एवं माल लदान में विशेष छूट देने से माल गाड़ियों में लोडिंग (भार) बढ़ेगा। इससे रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी। दरअसल लॉक डाउन के बाद रेलवे अपने राजस्व में इजाफा करने के लिए व्यापारियों को तरह-तरह की रियायतें दे रहा है। ताकि माल गाड़ियों में लोडिंग को और बढ़ाया जा सके।
Related News