खराब बल्लेबाजी की वजह से नहीं, बुमराह की इस गलती की वजह से 5वां वनडे हारा भारत

img

नई दिल्ली ।। 13 मार्च को भारत तथा ऑस्ट्रलिया के बीच वनडे मैच खेला गया। इस मैच में भी भारत को 4th वनडे मैच की तरह ही हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद ऑस्ट्रलिया ने 3-2 से मैच को अपने नाम कर दिया। इस शर्मनाक हार के बाद भारत के कई बल्लेबाजों तथा गेंदबाजों को दोषी पाया जा रहा है।

लेकिन असल दोषी कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं है। क्योंकि बल्लेबाजों ने काफी अच्छा खेला। लेकिन विराट की विकेट के बाद भारत की जीत डगमगाने लगी। ऑस्ट्रलिया ने भारत के लिए 273 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। जबकि जवाब में 50 ओवर में भारतीय टीम मात्र 237 रन बना पाई।

पढ़िए- गौतम गंभीर ने बताई हार की सबसे बड़ी वजह, कहा- इस खिलाड़ी को क्यों शामिल किया समझ नहीं आया

इस मैच की हार के पीछे भारतीय बल्लेबाज को लोग दोषी मान रहे हैं। उनका मानना है कि धवन-रोहित तथा कोहली के आउट होने से मैच को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन असल हार का जिम्मेदार बुमराह द्वारा की गई एक गलती थी। दरअसल ऑस्ट्रलिया के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए बुमराह ने 47वे ओवर में एक ऐसी गलती की, जिसकी वजह सर भारत को पूरी सिरीज़ हारनी पड़ी।

दरअसल एक वक्त था जब 229 रन पर ऑस्ट्रलिया के 7 विकेट उड़ चुके थे, उस वक्त काफी कमजोर बल्लेबाज बचे थे। वहीं उन बल्लेबाजों के लिए बुमराह को गेंदबाज़ी पर भेज दिया। लेकिन उन्होंने बिना किसी वजह से 19 रन लुटा दिए जिससे ऑस्ट्रलिया का स्कोर बढ़ता गया। अगर बुमराह उस वक्त इतने ज्यादा रन न लुटाते तो ऑस्ट्रलिया का स्कोर 240 से उपर नहीं जा सकता था।

फोटो- फाइल

Related News