JIO या RIL नहीं अंबानी की ये कंपनी कमाई में नंबर-1, कोरोना महामारी के बीच हुआ 4 गुना फायदा

img

नई दिल्ली॥ मुकेश अम्बानी के सितारे मौजूदा समय में बुलंदी पर हैं। जहां उन्होंने जियो प्लेटफॉर्म की हिस्सेदारी बेचकर डेढ़ लाख करोड़ रुपए जुटाए और रिलायंस को कर्जमुक्त कम्पनी बनाया। वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में निरंतर तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन मुकेश अम्बानी की केवल ये 2 कम्पनी ही कमाई के झंडे नहीं गाड़ रही।

Ambani

बल्कि उनकी एक और छोटी कम्पनी है, जिसने कोरोना महामारी के बीच 4 गुना मुनाफा कमाया है। ये कम्पनी है डेन नेटवर्क्स। डेन जियो प्लेटफॉर्म के अंडर में है। मंगलवार को ही तिमाही नतीजे जारी किए हैं। तिमाही नतीजों के बाद कम्पनी के शेयरों में 10 फीसदी का अपर सर्किट भी लग गया है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर डेन नेटवर्क्स के किस तरह के आंकड़े सामने आए हैं।

कम्पनी को हुआ चार गुना मुनाफा

केबल और ब्रॉडबैंड सर्विस देने वाली डेन नेटवर्क्स ने मंगलवार को अप्रैल-जून तिमाही यानी वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। आंकड़ों के मुताबिक, कम्पनी को कोविड-19 संकट के दौरान 4 गुना मुनाफा हुआ। वहीं कम्पनी का मुनाफा बढ़कर 58.32 करोड़ रुपए हो गया। जबकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में कम्पनी का मुनाफा 14.31 करोड़ रुपए था। इसके अलावा ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कम्पनी की आमदनी 364.46 करोड़ रुपए हो गई।

Related News