सिर्फ कोरोना ही नहीं बल्कि इस बीमारी से भी हो रही लोगों की मौतें

img

कोरोना आपदा के नए रूप ओमिक्रॉन के खतरे के चलते छत्तीसगढ़ में डायरिया के बढ़ते कहर से दहशत फैल गई हैं। प्राप्त सूचना के मुताबिक बिलासपुर शहर में 2 महिलाओं की डायरिया से मौत के बाद जब स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को भिन्न भिन्न इलाकों में सर्वे किया तो 17 लोग डायरिया से पीड़ित पाए गए है। जबकि चार लोगों की स्थिति गंभीर बताया जा रहा है।

dead body

2 महिलाओं की हुई मौत

सूत्रों के अनुसार आशंका है कि गंदा पानी पीने के कारण से ये लोग बीमार हुए हैं। वहीं कोरोना रोगी के मध्य उलझे स्वास्थ्य विभाग को इसकी भनक तब लगी जब सीआईएमएस हॉस्पिटल से 2 महिलाओं की डायरिया से जान चली गई है। बीते 4 दिसंबर को CMHO प्रमोद महाजन ने संवेदनशील इलाकों में सर्वे करने का एलान किया है।

इस पर स्वास्थ्य वर्कर तथा डॉक्टरों की टीम ने तारबाहर, तालापारा व सरकंडा इलाके के 115 घरों में जाकर टेस्ट किया। इस बीच 17 रोगी मिले जिनमें की 4 की हालत गंभीर है। रोगियों को स्वास्थ्य इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा गया। जांच के बाद चार मरीजों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें एडमिट कर दिया गया है। वहीं अन्य रोगियों को दवाई देकर घर भेज दिया गया।

Related News