रिषभ पंत नहीं बल्कि ये विकेटकीपर ले सकता है धोनी की सटीक जगह, तूफानी दोहरा शतक लगाकर ठोकी अपनी दावेदारी

img

नई दिस्ली ।। भारत के युवा विकेट कीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत हाल ही में अपनी खराब फॉर्म को लेकर काफी चर्चाओं में रहे। क्योंकि धोनी काफी लंबे समय से क्रिकेट से दूर है तो उनकी जगह टीम में युवा खिलाड़ी रिषभ पंत को मौका दिया गया।

प्रयाप्त मौके मिलने के बाद भी पंत उनका फायदा नही उठा सके और टीम से बाहर कर दिए गए। यहां तक टीम इंडिया के हेड कोच रही शास्त्री ने रिषभ को खुली चेतावनी दी कि यदि रिषभ संभल कर नही देखे तो उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

पढि़ए-डी कॉक के साथ सही मजाक हो गया, आउट होने के बाद भी नहीं छोड़ रहे थे मैदान, जानिए पूरा मामला

लेकिन इस चेतावनी के बाद भी रिषभ पंत ने अपने खेल में कोई खास सुधार नही किया और गलत शॉट खेलकर आउट होते रहे। आखिरकार इन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

रिषभ के असफल होने के बाद चयन समिति ने कहा था की बतौर विकेट कीपर हमारी 2 खिलड़ियों पर नज़र है जिन्हें हम टीम इंडिया के लिए तैयार करेंगे। और वो है ईशान किशन और संजु सैमसन। ईशान किशन को इस आईपीएल में भी ज्यादा मौके नही दिए गए और घरेलू क्रिकेट में ईशान ज्यादा खास नही कर पा रहे

लेकिन संजु सैमसन का नाम काफी चर्चाओं में है। ये आईपीएल में राजस्थान की तरफ से खेलते है। और आईपीएल 2019 में इनका प्रदर्शन काबिले तरफ रहा। सैमसन ने इस आईपीएल में 12 मैचों में 34।20 के शानदार औसत से 230 रन बनाए। जिस दौरान इन्होंने 1 शतक भी जड़ा।

संजु फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में केरल की ओर से खेल रहे है। आपको बता दे केरल और गोआ के बीच मैच जारी है जिसमे संजु ने गोआ के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया है। संजु ने इस मैच में मात्र 129 गेंदों में 212 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में संजु ने 10 छक्के और 21 चौके भी जड़े।

Related News