रोहित नहीं ये युवा क्रिकेटर है प्रबल दावेदार, विराट के बाद बनेगा वनडे टीम का कप्तान?

img

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली T20 टीम आज न्यूजीलैंड के विरूद्ध 3 मुकाबलों की सीरीज में भिड़ने वाली है। हिटमैन को हाल ही में T20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है।

team india bhuv

बता दें कि T20 विश्वकप के ठीक बाद विराट कोहली ने इस टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। मगर हाल ही में ये खबर भी सुनने में आई थी कि विराट जल्द ही वनडे टीम की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं को वनडे टीम की कप्तानी के लिए एक ऐसे क्रिकेटर की आवश्यकता होगी जो बहुत वक्त तक इस पद को संभाल सके।

ये युवा बन सकता है नया कैप्टन

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बैट्समैन रिषभ पंत भी वनडे टीम का न्यू कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं। रिषभ अभी केवल 24 बरस के हैं और उन्होंने अपने कप्तानी करियर की शुरुआत इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार तरीके से की है। ये बात तो तय है कि ऋषभ ने बहुत ही कम वक्त में खुद की जगह एक लंबे टाइम के लिए इंडिया में बना ली है।

वो अभी युवा हैं और उनके पास अभी एक लंबा करियर बाकी है। इसी वजह से वो किसी भी क्रिकेटर से अधिक अहम साबित हो सकते हैं। उनको रोहित की जगह इस खिलाड़ी टीम की कमान सौंपी जा सकती है।

Related News