इस राज्य में न फंसे पंजाब जैसा पेच, हल करने के लिए सक्रिय हुईं सोनिया-प्रियंका

img

पंजाब जैसा पेच किसी और राज्य में ना फंसे इसको लेकर कांग्रेस की दिग्गज नेत्री सोनिया-प्रियंका काफी ज्याद सक्रिय हो गई हैं। दरअसल, राजस्थान में सीएम एवं सचिन पायलट के मध्य गतिरोध को सुलझाने के लिए कांग्रेस आला कमान सक्रिय हो गया है।

RAHUL SONIA

जानकारी के मुताबिक राजस्थान सीएम एवं पायलट दोनों ही दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं, जिनके मध्य सुलह-समझौते के लिए बुधवार को होने वाली मीटिंग में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शामिल हो सकती हैं। राजस्थान में बहुत वक्त से गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार और सियासी नियुक्तियों को लेकर मामला गर्म हुआ है।

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शिमला से राजधानी दिल्ली पहुंच रही हैं। इसके पश्चात राजस्थान को लेकर होने वाली मीटिंग में शामिल हो सकती है। कांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, राजस्थान प्रभारी अजय माकन के साथ सीएम अशोक गहलोत की मीटिंग है। तत्पश्चाक मुख्यमंत्री गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिल सकते हैं। वहीं, सचिन पायलट भी मंगलवार शाम उत्तर प्रदेश से दिल्ली पहुंच चुके हैं और बुधवार को उन्होंने केसी वेणुगोपाल से भेंट की।

2020 में गहलोत के विरूद्ध पायलट बागी हुए थे

आपको बता दें कि सीएम राजस्थान के दिल्ली में होने वाली मीटिंग को लेकर सियासी गलियारे में चर्चाएं तेज हो गई हैं। सरकार और दल में होने वाले बदलाव का सीधा कनेक्शन हैं।

याद करा दें कि सीएम अशोक के विरूद्ध पायलट ने जुलाई 2020 को बगावत का बिगुल फूंका था और अपने समर्थक विधायकों के साथ गुरुग्राम के होटल में डेरा जमा दिया था। 30 दिनों से ज्यादा वक्त तक गहलोत-पायलट गुट के एमएमएल अलग-अलग बाड़ाबंदी में रहे थे। इसके पश्चात 10 अगस्त 2020 को प्रियंका गांधी की तरफ से की गई मध्यस्थता की गई।

 

Related News