अब 2 दिन ज्यादा चलेगी बैटरी, WhatsApp में मिलेंगे ये 2 नये फीचर

img

नई दिल्ली॥ इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप में दो नए फीचर आने वाले हैं। वॉट्सऐप की खबरों का ट्रैक रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप में Haptic Touch का सपोर्ट दिया जा रहा है। इसके अलावा डार्क थीम में 3 विकल्प भी दिए जाएंगे।

व्हाट्सएप डार्क मोड की टेस्टिंग की जा रही है और 3 विकल्प दिए गए हैं। एक ऑटो डार्क मोड का ऑप्शन होगा जिसके अंतर्गत अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन में डार्क मोड इस्तेमाल करते हैं तो वॉट्सऐप भी खुद से डार्क मोड में चला जाएगा।

Haptic Touch फीचर की बात करें तो इसके अंतर्गत व्हाट्सएप चैट्स और मीडिया में इसका सपोर्ट मिलेगा। ये फीचर वॉट्सऐप के अगले ऑफिशियल वर्जन में दिया जाएगा। ये व्हाट्सएप का 2.20.10 वर्जन होगा।

डार्क मोड के अंतर्गत यूजर्स को एक ऑप्शन लो डेटा मोड भी दिया जाएगा। यानी यदि आपका स्मार्टफोन बैटरी सेवर मोड पर भी है तो व्हाट्सएप खुद से डार्क मोड पर चला जाएगा। गौरतलब है कि डार्क मोड को बैटरी सेवर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। काफी समय से वॉट्सऐप पर डार्क मोड मिलने की रिपोर्ट्स आ रही हैं, लेकिन अब तक इसे फाइनल वर्जन में नहीं दिया गया है।

पढ़िए-पाकिस्तान में आने वाला है बड़ा संकट, पीएम इमरान खान के हाथ-पांव फूलें, जनता बेहाल

व्हाट्सएप से जुड़ी एक दूसरी खबर की बात करें तो हाल ही में वॉट्सऐप में एक बग मिला था जिसकी वजह से ये ऐप क्रैश कर रहा था। हालांकि क्म्पनी ने इसे ठीक कर लिया है। यदि आपने अपना वॉट्सऐप ऐप अपडेट नहीं किया है तो अपडेट कर लें। टेकनिक्ल एक्सपर्ट की माने तो इस फीचर्स से 2 दिन ज्यादा बैटरी चल सकती है।

Related News