उप्र में अब एक दिन में 1.76 लाख कोरोना नमूनों की जांच का बना रिकार्ड

img
उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम करने के उद्देश्य से ज्यादा से ज्यादा जांच कराने में जुटी योगी सरकार ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। शुक्रवार को एक दिन में 1.73 लाख कोरोना जांच का रिकार्ड बनाने के चौबीस घंटे के भीतर अब शनिवार को 1.76 लाख कोरोना नमूनों की जांच एक दिन में की गई है। प्रतिदिन की जाने वाली टेस्टिंग से लेकर कुल जांचों के मामलों में उत्तर प्रदेश काफी समय से अव्वल बना हुआ है।
COVID-19
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक बीते चौबीस घंट में राज्य में 1,76,514 रिकार्ड कोरोना नमूनों की जांच की गई। इसके बाद से प्रदेश में कुल जांच का आंकड़ा 1,17,26,075 हो गया है। इससे पहले शुक्रवार को राज्य में 1,73,336 कोरोना नमूनों की जांच की गई थी।

राज्य में अक्टूबर माह में 1.60 लाख से अधिक कोरोना जांच वाले दिनों पर नजर डालें तो महीने के पहले दिन 01 अक्टूबर को 1,64,787 सैम्पल की जांच की गई। अगले दिन 02 अक्टूबर को 1,62,212 नमूनों की जांच की गई। इसके बाद 07 अक्टूबर को 1,63,677 और 08 अक्टूबर को 1,67,082 कोरोना सैम्पल की जांच एक दिन में की गई।

इससे पहले सितम्बर माह में केवल तीन दिन प्रतिदिन होने वाली कोरोना जांच का आंकड़ा 1.60 लाख के पार गया था। इसमें 23 सितम्बर को 1,65,565, 25 सितम्बर को 1,64,742, 29 सितम्बर को 1,60,717 और 30 सितम्बर को 1,61,058 कोरोना नमूनों की जांच की गई थी।
इस तरह राज्य कोरोना टेस्टिंग के मामले में लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। वहीं संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार ज्यादा बनी हुई है। इस वजह से रिकवरी दर की 89 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी की दर 02 प्रतिशत के आसपास रखने में भी सरकार सफल हुई है। एक समय कई जिलों में ये 06 से 10 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। लेकिन पूरे राज्य की पॉजिटिविटी दर हमेशा 05 प्रतिशत से कम बनाए रखने में सफलता मिली है।
Related News