अब डाकघर में मिलेंगी सभी सुविधाएं, नहीं लगाने होंगे विभागों के चक्कर

img

नई दिल्ली॥ तेजी से बदलते भारत के साथ साथ अब डाकघर भी हाईटेक व डिजिटल होने की तैयारी में हैं। आने वाले समय में जरूरी कार्यों के लिये अब लोगों को अलग अलग विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। क्योंकि सभी आवश्यक सेवाएं अब एक ही छत के नीचे प्रधान डाकघरों में मिलने जा रही हैं। यह जानकारी शहर प्रधान डाकघर के डिप्टी पोस्ट मास्टर रतन सिंह ने दी।

post office

उन्होंने कहा कि कोरोना माहमारी के चलते लंबे समय से बंद पड़ी नए आधार कार्ड बनवाने व उनके पुरानों को अपडेट करने की प्रक्रिया का कार्य अब शुरू हो चुका है। इसके साथ साथ मेरठ मण्डल में शहर प्रधान डाकघर में शीघ्र ही नई सेवाएं शुरू हो रही हैं। इसमें आधार सर्विसेज, पेंशन, रेलवे टिकट, बस टिकट, फ्लाइट टिकट, रेलवे आइटीआइ रजिस्ट्रेशन, टूर एंड ट्रेवल्स, डिजिटल सेवा, बैंकिंग सर्विस, निर्वाचन, आइटी रिटर्न व बिजली के बिल संबंधी तमाम सेवाएं शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि अब उपभोक्ताओं को जरूरी सेवाओं के लिये नगर निगम, रेलवे काउंटर, आयकर दफ्तर समेत अन्य सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब शहर घंटाघर प्रधान डाकघर पर शीघ्र ही सेवाएं शुरू होंगी। इनके लिए डाकघर में विशेष काउंटर भी बनाया जा रहा है तथा ऑनलाइन प्रशिक्षण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

Related News