अब ब्रिटेन नहीं करेगा भारत की मदद, ब्रिटिश पीएम के प्रवक्ता ने बोल दी ये बड़ी बात

img

लंदन। ब्रिटेन ने साफ किया है कि भारत को देने के लिए उसके पास अतिरिक्त कोरोना वैक्सीन नहीं है।  ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के प्रवक्ता ने कहा कि हमने भारत को 495 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर्स, 120 नॉन-इनवेजिव वेंटिलेटर्स और 20 मैन्युअल वेंटिलेटर्स भेजा जा रहा है। मंगलवार को ब्रिटेन से 95 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर्स और 100 वेटिंलेटर्स की पहली खेप दिल्ली पहुंच गई।

-britain-no surplus vaccine-india

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के प्रवक्ता ने कहा कि हमारी प्राथमिकता ब्रिटिश जनता है। इसके चलते हमारे पास वैक्सीन की अतिरिक्त डोज नहीं हैं। हमने भारत में कोरोना महामारी से निबटने के लिए संबंधित उपकरणों और ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर्स आदि की सप्लाई की है।

भारतीय मूल के लोगों ने बड़े पैमाने पर फंड जुटाया

वहीं ब्रिटेन में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने बड़े पैमाने पर फंड जुटाया है ताकि भारत को मदद दी जा सके। बता दें कि अब तक ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस, यूएई, सऊदी अरब समेत कई देशों ने भारत को मदद की पेशकश की है।

Related News