अब उत्तराखंड में भी होगा कैंसर का इलाज, यहां जानें किन-किन जिलों में मिलेगी सुविधा

img

देहरादून। अब उत्तराखंड के कैंसर पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। केंद्र सरकार जल्द ही यहां के सरकारी अस्पताओं में कैंसर के इलाज की सुविधा उपलब्ध करा रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से राज्य के पांच जिलों में कैंसर मरीजों के लिए कैंसर केयर यूनिट स्थापित किये जाने के प्रस्ताव तैयार किया जा रहा।

CANCER

बता दें की हल्द्वानी और दून मेडिकल कॉलेज को छोड़ कर यहां के किसी भी सरकारी अस्पताल में कैंसर के इलाज और केयर की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जानकारी के मुताबिक पहले चरण में कैंसर मरीजों की केयर पर काम होगा। इसके बाद इन सेंटरों में इलाज की अन्य सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ. सरोज नैथानी ने बताया की प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के बागेश्वर, चम्पावत, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में कैंसर केयर यूनिट की स्थापना किए जाएगी। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। केंद्र से इसके लिए बजट उपलब्ध होगा और उसी से मरीजों के लिए सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

Related News