अब दहशतगर्दों पर चलेगा मुख्यमंत्री योगी का चाबुक, कश्मीर में बंद 26 आतंकियों को भेजा जा रहा यहां

img

केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर में एक दम से बढ़ी आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए कार्रवाई शुरू हो गई है। इसके लिए घाटी की जेलों में कैद ए और बी कैटेगरी के हार्डकोर दहशतगर्दों को दूसरे प्रदेशों की जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है।

Up News In Hindi Today- Cm Yogi

कश्मीर घाटी की बहुत सी मुख्य जेलों में कैद 26 दहशतगर्दों का पहला दल शुक्रवार को ही उत्तर प्रदेश की आगरा सेंट्रल जेल के लिए रवाना कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार केंद्र शासित राज्य के प्रशासन ने इन दहशतगर्दों को शिफ्ट करने के लिए जम्मू एंड कश्मीर पब्लिक सेफ्टी एक्ट-1978 की धारा 10 (बी) के अंतर्गत निर्देश भी जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि घाटी की जेलों में कैद ऐसे 100 दहशतगर्दों की लिस्ट तैयार की गई है, जो सुरक्षा बलों की ओर से तैयार की गई है।

आपको बता दें कि ये दहशतगर्द जेल में रहकर भी बाहर अपने स्लीपर सेल के साथ कनटेक्ट में हैं। मीडिया में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि हालिया आतंकी घटनाओं को जेल में कैद ऐसे ही दहशतगर्दों ने अप्रत्यक्ष तरीके से स्लीपर सेल के माध्यम से अंजाम दिया है या वारदात को अंजाम देने वाले दहशतगर्दों की मदद अपने स्लीपर सेल से कराई है। 30 आतंकी ए कैटेगरी में जबकि 70 आतंकी बी श्रेणी में रखे गए हैं।

Related News