अब चीन ने उल्टा हिंदुस्तान पर ही लगा दिया ये आरोप, कह दी इतनी बड़ी बात

img

नई दिल्ली॥ कोविड-19 के केस में चीन को पूरे विश्व के देशों में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका ने तो उस पर कोरोना वायरस को विश्व में फैलाने का आरोप लगाया है।

India china

इन दिनों चीन कोविड-19 से लड़ रहे देशों को खराब रैपिड टेस्टिंग किट सप्लाई करने के कारण भी चर्चाओं में है। चीन ने पूरे दुनिया के कई देशों को मास्क, पीपीई किट और रैपिड टेस्टिंग किट सप्लाई थी। इन मेडिकल सामनों में देशों को कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ा है।

हिंदुस्तान ने भी चीन से जो रैपिड टेस्टिंग किट मंगवाई गई, उसने भी सही परिणाम नहीं दिए हैं। इस वजह से तो इस किट के माध्मय से देश में कोरोना संक्रमित रोगियों की जांच को ही रोक दिया गया है। इस किट को लेकर आ आ रही शिकायतों के बीच चीन का बड़ा बयान सामने आया है।

पढि़ए- कोरोना की हकीकत जानने के लिए चीन की जांच में जुटा ये देश, मुआवजे में बड़ी राशि मांगने की तैयारी

इसमें चीन ने हिंदुस्तान पर इस मामले में लापरवाही का आरोप लगा दिया है। चीन ने अपने देश के रैपिड एंटीबॉडी परीक्षण किट का उपयोग बंद करने के हिंदुस्तान के निर्णय पर चिंता जताई है। चीन ने कहा कि उनके उत्पाद गुणवत्ता मानकों को पूरा करते हैं।

Related News