अब नीतीश कुमार के राज्य में आतंक मचाने आया CORONA VIRUS, अभी तक इतने मरीज निकले पॉजिटिव

img

बिहार ।। पटना के एम्स में बीते 24 घंटे के अंदर कोराना संक्रमण के संदिग्ध 12 अन्य मरीज एडमिट हुए हैं। इस दौरान तीन ऐसे मरीजों की मौत हुई जिनमें दो की CORONA VIRUS रिपोर्ट निगेटिव आयी और एक की रिपोर्ट आना बाकी है। पटना एम्स ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की।

जिसमें बताया गया कि इस हॉस्पिटल में बीते 24 घंटे के दौरान तीन मरीजों की मौत हो गयी है जिनमें दो कोरोना संक्रमण में निगेटिव पाए गए जबकि एक की रिर्पोट आनी अभी बाकी है। बता दें कि बिहार में अबतक CORONA VIRUS के 194 संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है जिसमें से संक्रमण वाले तीन रोगी पाए गए हैं।

CORONA VIRUS संक्रमण वाले तीन मामलों में से मुंगेर निवासी एक मरीज की पटना एम्स में मौत हो गयी थी। CORONA VIRUS संक्रमण वाले दो अन्य मामलों में एक पटना एम्स में भर्ती है तथा एक अन्य मरीज का इलाज एनएमसीएच में जारी है।

पढ़िए-लॉकडाउन और कर्फ्यू की वजह से महंगी हुई ये चीज़ें, आम जनता पर पड़ेगा असर

Related News