अब गंभीर होने से पहले ही इस तरह रुकेगा कोरोना, वैज्ञानिकों ने हासिल की बड़ी सफलता

img

कोरोना का कहर कई देशों में फिर से तेज़ी से बढ़ते जा रहा, जिसके बाद लोगों में इसको लेकर खौफ बनने लगा है. आपको बता दें कि इस बीच कोरोना को लेकर वैज्ञानिकों को एक बड़ी सफलता मिल गई है. जिसके बाद कोरोना को ज्यादा गंभीर होने से रोका जा सकता है.आपको बता दें कि वैज्ञानिकों ने ऐसे एंटीबॉडी की पहचान एवं जांच की है जो कोरोना वायरसों के कई प्रकारों से होने वाले संक्रमणों की गंभीरता को सीमित कर सकता है.

corona

गौरतलब है कि इस अध्ययन में सार्स का प्रकोप फैलाने वाले सार्स-सीओवी-1…वायरस से संक्रमित और मौजूदा कोविड-19 से पीड़ित एक-एक मरीज के रक्त का विश्लेषण कर उसके शरीर से एंटीबॉडी को अलग किया गया…अध्ययन के सह-वरिष्ठ लेखक एवं अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी ह्यूमन वैक्सीन इंस्टीट्यूट के निदेशक बार्टन हेन्स ने कहा..‘इस एंटीबॉडी में मौजूदा वैश्विक महामारी से निपटने की क्षमता है.’

आपको बता दें कि इसके साथ ही ये एंटीबॉडी उन संक्रमणों को गंभीर होने से रोकने में भी कारगर है जो कोविड-19 के साथ ही सार्स बीमारी के लिए भी जिम्मेदार हैं. जिसके बाद इस पर काफी परीक्षण किया जा चूका है…हेन्स ने कहा, ‘यह भविष्य में सामने आने वाले प्रकोपों के लिए भी उपलब्ध हो सकता है…अगर या जब कभी अन्य कोरोना वायरस अपने प्राकृतिक पशु पोषक से निकलकर मनष्यों में आ जाते हैं.’

Related News