अब घर तक पहुंचेगी दारू, Swiggy ने यहां भी शुरू की Home delivery

img

नई दिल्ली॥ इंटरनेट पर खाद्य सामग्री की बुकिंग की सुविधा देने वाली Swiggy (स्विग्गी) ने झारखंड और ओड़िशा के बाद अब वेस्ट बंगाल में कोलकाता तथा सिलीगुड़ी में शराब की घरों तक आपूर्ति शुरू की है। कम्पनी की जल्दी ही राज्य के दूसरे शहरों में यह सेवा शुरू करने की योजना है। कम्पनी ने एक बयान में कहा कि Swiggy (स्विग्गी) अपनी मौजूदा प्रौद्योगिकी और ‘लॉजिस्टिक’ का उपयोग सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने में कर रही है।

swiggy

कम्पनी के प्रवक्ता ने कहा कि Swiggy (स्विग्गी) ने कोविड-19 संकट के बीच दुकानों पर भीड़ कम करने के इरादे से शराब की घरों तक आपूर्ति शुरू की है। उसने कहा कि झारखंड और ओड़िशा में सफल शुरूआत के बाद अब हमने वेस्ट बंगाल में शराब की घरों तक डिलिवरी शुरू की है। अभी कोलकाता और सिलीगुड़ी में शुरूआत हुई है हम जल्दी ही राज्य के 24 अन्य शहरों में इसकी शुरूआत करेंगे।

पढि़ए-देशवासियों के लिए गुड न्यूज, लॉकडाउन के बीच सस्ती हुई ये रोज इस्तेमाल होने वाली चीजें!

कम्पनी ने प्रदेश सरकार के निर्देश के अनुसार लाइसेंस और अन्य जरूरी दस्तावेज के सत्यापन के बाद प्रमुख शहरों में अधिकृत खुदरा व्यापारियों के साथ भागीदारी की है। प्रवक्ता के मुताबिक, कम्पनी ‘लॉकडाउन’ के बाद से ही किराना और जरूरी सामानों की आपूर्ति के साथ कोलकाता में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिये वेस्ट बंगाल सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। इस सेवा के लिये कस्टमर्स को उम्र को लेकर वैध सरकारी पहचान पत्र की प्रति और अपनी तस्वीर (सेल्फी) अपलोड करनी होगी। साथ ही आर्डर करने की सीमा भी तय की गयी है ताकि ग्राहक निर्धारित सीमा से ज्यादा शराब का आर्डर नहीं कर सके।

Related News