अब धामी के हवाले देवभूमि, पुष्कर सिंह ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

img

देहरादून। बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी ने आज शाम उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राजधानी देहरादून स्थित राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। धामी के अलावा वरिष्ठ बीजेपी नेता सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडेय, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, रेखा आर्य और यतीश्वरानंद ने मंत्री पद की शपथ ली।

उल्लेखनीय है की पुष्कर सिंह धामी के शपथ से पहले उत्तराखंड बीजेपी में बगावत के संकेत मिल रहे थे। शपथ ग्रहण से पहले धामी ने सतपाल महाराज से मुलाकात की। पार्टी सांसद अजय भट्ट ने कई विधायकों से बात की। अजय भट्ट से मुलाकात के बाद बिशन सिंह चुफाल ने नाराजगी की ख़बरों को अफवाह करार दिया।

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पुष्कर सिंह को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस राजनीति में अवसर नहीं ढूढती है। उन्होंने कहा कि नए मुख्यमंत्री का चयन हुआ और इसको लेकर बीजेपी के नेता ही असहज हैं। जो मुख्यमंत्री अपने दल को ही संतुष्ट नहीं कर पा रहा है, वो उत्तराखंड का क्या विकास करेगा?

बताते चलें कि पुष्कर सिंह धामी खटीमा से दो बार विधायक रह चुके हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति की शुरुआत करने वाले धामी बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। युवाओं में उनकी मजबूत पकड़ है।

Related News