अब उत्तराखंड के इस शहर में प्रवेश पर देना होगा शुल्क, तैयार हो रहा प्रारूप

img

देहरादून॥ कोविड-19 संक्रमण के दूर होने के बाद दून नगर निगम क्षेत्र में आने पर आपको “आने का टैक्स” देना पड़ेगा। मनाली जैसे शहरों की तर्ज पर दून नगर निगम ने शहर में आने पर बाहरी वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाने की तैयारी कर ली है।

बीते कल को महापौर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई। टैक्स कितना होगा, कौन से वाहन इसके दायरे में आएंगे और किन्हें छूट रहेगी, इसका प्रारूप तैयार कर शासन को भेजा जाएगा।

महापौर ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के देहरादून में पंजीकृत वाहनों को इससे छूट रहेगी। कोविड-19 संक्रमण के चलते ठप पड़े कामों को शुरू करने और नगर निगम को फिर से पटरी पर लाने के लिए कसरत शुरू हो गई है। इसी के मद्देनजर गुरुवार को महापौर ने निगम कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई। उसमें ये फैसला लिया गया।

पढ़िएःउत्तराखंड सरकार नहीं देख पाई जनता की परेशानियां, सीएम त्रिवेंद्र ने वापस लिया ये फैसला

Related News