अब पेट्रोल भरवाने गए तो खड़े खड़े कटेगा 10 हजार रुपए का चालान! सरकार ने लगा किया ये नियम

img

अपने वाहन के वैलिड pollution control certificate (PUC) के बिना पेट्रोल भरवाने के लिए जाने वालों को अब 10 हजार रुपए का चालान ऑन द स्पॉट थमाया जा रहा है। दिल्ली में पॉल्यूशन के बढ़ते स्तर को देखते हुए परिवहन विभाग ने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरूद्ध अभियान तेज कर दिया है।

challan

बीते कल को लगभग सभी 400 पेट्रोल पंपों पर परिवहन विभाग की टीम और 1600 सिविल डिफेंस वॉलंटियर की टीमें लगाई गई हैं। परिवहन विभाग के जॉइंट कमिश्नर ने बताया कि एनफोर्समेंट की सभी टीमें पूरी दिल्ली में लगाई गई हैं। अक्टूबर में अभियान शुरू होने के बाद pollution control certificate (PUC) की पेंडेंसी (ऐसी गाड़ियां जिनका पीयूसी बनना बाकी) छय से आठ लाख के मध्य रह गई थी, मगर अब देखने में आ रहा है कि लगभग 17 लाख ऐसी गाड़ियां है, जिनका पीयूसी बनना है।

क्या कहा जॉइंट कमिश्नर ने

ऐसे में डिपार्टमेंट के अभियान को और हाई लेवल पर चलाया जा रहा है। जॉइंट कमिश्नर ने बताया कि राजदानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा है और लोगों से अपील है कि वे अपनी गाड़ी का pollution control certificate (PUC) जरूर बनवाएं। अभी तक डिपार्टमेंट की टीमें पेट्रोल पंप पर गाड़ी का नंबर नोट करती थी और उसके बाद डेटा बेस से चेक के बाद गाड़ी का चालान भेजा जाता था, मगर अब मौके पर ही ऑनलाइन चेक कर लिया जाता है कि वाहन का पीयूसी है या नहीं? उसके बाद चालान थमा दिया जाता है।

कट गया है ई-चालान?

15 नवंबर को पेट्रोल पंपों पर 35 हजार से अधिक गाड़ियां चेक की गईं हैं। जब pollution control certificate (PUC) का अभियान शुरू किया गया था, तो कुछ समय के बाद ही प्रतिदिन 40 हजार से अधिक pollution control certificate (PUC) बनने लग गए थे, मगर बीते कुछ दिनों में यह संख्या घटकर 15 से 18 हजार रह गई है, जबकि 17 लाख गाड़ियों का पीयूसी बनना बाकी है। ऐसे में राज्य के सभी पेट्रोल पंपों को कवर किया जा रहा है और pollution control certificate (PUC) चेकिंग और चालान किया जा रहा है।

Related News