अब अपने ‘पुराने दोस्त’ से तेल खरीदेगा हिंदुस्तान, खत्म होगी ये बड़ी परेशानी

img

नई दिल्ली॥ हिंदुस्तान अपने पुराने दोस्त रूस से कच्चा तेल आयात करेगा। रूस से कच्चा तेल आयात करने के लिए इंडियन ऑयल (आईओसीएल) ने रूसी कंपनी रोजनेफ्त के साथ एक करार किया जिसके तहत इस साल हिंदुस्तान 20 लाख टन यूराल ग्रेड कच्चे तेल का आयात करेगा।

हिंदुस्तान कच्चे तेल के लिए ओपेक देशों पर अपनी निर्भरता कम करने की रणनीति पर कार्य कर रहा है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस व इस्पात मंत्री धर्मेद्र प्रधान और रोजनेफ्त के सीईओ एवं चेयरमैन आईगोर सेचिन के बीच यहां एक बैठक के दौरान दोनों कंपनियों ने पहले टर्म कॉन्ट्रेक्ट पर हस्ताक्षर किए। बताया जा रहा है कि खाड़ी देशों पर निर्भरता ख़त्म होगी, जो भारत की बड़ी परेशानी है।

मंत्रालय ने कहा कि हिंदुस्तान की सबसे बड़ी तेल कंपनी द्वारा कच्चे तेल के आयात के लिए एक नए स्रोत के रूप में रूस को शामिल करने से भू-राजनीतिक व्यवधान (जैसे खाड़ी देशों में कोई संकट) के कारण उत्पन्न होने वाले जोखिमों में कमी लाने में काफी मदद मिलेगी और नई व्यवस्था से हिंदुस्तान में मूल्य संबंधी स्थिरता और ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

पढ़िए-इस जगह से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस, अभी तक हो चुकी है 492 लोगों की मौत

Related News