CORONA VIRUS को लेकर अब जापानी प्रधानमंत्री ने भी माना ऐसा करना जरूरी!

img

नई दिल्ली।। जापान के पीएम शिंजो आबे ने पहली बार माना है कि CORONA की महामारी जिस प्रकार बढ़ रही है उसको देखते हुए टोक्‍यो ओलिम्पिक खेलों को भी स्थगित करना पड़ सकता है। उन्‍होंने कहा कि यदि इस महामारी के कारण सभी प्रकार के प्रारूप में खेल नहीं हो सकते तो ओलिम्पिक को स्थगित करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं रहेगा।

वहीं अंतराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति (आईओसी) ने कहा कि 24 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्‍यो ओलिम्पिक को लेकर हम योजना को आगे बढ़ा रहे हैं। इन योजनाओं में संभावित स्‍थगित भी शामिल है। जापानी पीएम ने संसद को कहा कि यदि स्थिति और कठिन हो जाती है, तो हमारे पास खेलों को स्‍थगित करने के विचार करने के अलावा कोई और विकल्‍प ही नहीं बचेगा।

जापानी पीएम ने कहा कि उन्‍होंने रविवार को टोक्‍यो ओलिम्पिक के मुख्‍य योशिरो मुरी के सामने अपने विचार रखे थे, जिन्‍होंने आईसीसी अध्‍यक्ष थॉमस बाक से भी इस मामले पर बात की थी। यह भी कहा जा रहा है कि टोक्‍यो ओलिम्पिक के आयोजकों ने ओलिम्पिक की वैकल्पिक तिथियों पर भी काम करना शुरु कर दिया है।

पढ़िए-विश्व में भारत के ‘जनता कर्फ्यू’ के चर्चे, तो जानिए पाकिस्तानियों ने क्या किया

CORONA महामारी के कारण अभी तक दुनियाभर में 13 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। वहीं तीन लाख के करीब लोग संक्रमित हैं। जापान में इस वायरस के कारण 37 लोगों की मौत हो गयी है, वहीं एक हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। CORONA के कारण ही आईपीएल, इंग्लिश प्रीमियर लीग, फ्रेंच ओपन जैसे दुनिया के बड़े टूर्नामेंट्स को स्‍थगित कर दिया गया है।

Related News