अब उत्तराखंड में घर बैठे जानिए कोविड बेड और रिपोर्ट के साथ परामर्श, बस करें ये काम

img
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे और लोगों को जानकारी के बाबत राज्य सरकार की ओर से एक साथ जानकारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण लिंक जारी किए गए हैं। घर बैठे इस लिंक में सभी कोविड उपचार से संबंधित जानकारी मिलेगी। घर से बाहर अनावश्यक अस्पताल के चक्कर लगाने की अब आवश्यक्ता नहीं पड़ेगी। मुश्किल समय में लिंक आपकी सहायता कर सकता है। इसमें सुझाव भी मांगे गए है ताकि आगे और बेहतर किया जा सके।
Information will be found together in Kovid link
प्रदेश में लगातार नए संक्रमितों और मौतों की संख्या में बढ़ोतरी थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार चेन को तोड़ने के लिए कुछ छूट के साथ लगातार बंदी के समय को लेकर अन्य एहतियाती निर्णय ले रही है। इस मुहिम में सरकार की ओर से लोगों से सहयोग की अपील की जा रही है। पिछले कई दिनों से कोविड मरीजों को भर्ती से लेकर टेस्ट, आक्सीजन और इंजेक्शन को लेकर आ रही समस्याओं को देखते हुए सरकार की ओर से एक लिंक जारी किया गया है। इस लिंक में सैंपल कलेक्शन केंद्रों की जानकारी,रिपोर्ट डाउनलोड,अस्पताल में बेड्स की स्तिथि के साथ ही नंबर और डॉक्टर की सलाह, परामर्श  की जानकारी के लिए कॉल कर सकते। साथ ही सुझाव भी मांगे गए है।

ये हैं लिंकः-

सैंपल कलेक्शन केंद्रों की जानकारी :
https://covid19.uk.gov.in/map/sccLocation.aspx
COVID19 रिपोर्ट डाउनलोड हेतु:
covid19.uk.gov.in
(14th April 2021, के बाद किया गए टेस्ट की रिपोर्ट उपलब्ध , टेस्ट के उपरांत प्राप्त 13 अंको वाला SRF ID और मोबाइल नंबर से करे रिपोर्ट प्राप्त)
अस्पताल में बेड्स की स्तिथि, साथ ही अस्पताल PRO का नंबर:
https://covid19.uk.gov.in/bedssummary.aspx
डॉक्टर की सलाह, परामर्श के लिए: http://www.esanjeevaniopd.in/Register
मोबाइल ऐप के लिए:
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.hied.esanjeevaniopd&hl=en_US
या कॉल करे: 9412080703, 9412080622, 9412080686, 9412080554
📞 किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए कॉल करे 104 (24X7) / 0135-2609500/ जिला कंट्रोल रूम
📭  covid19statewarroomuk@gmail.com पर अपने सुझाव शेयर करे।
Related News