ATM से रुपया निकालने वालों को तगड़ा झटका, अब 5 हजार से ज्यादा कैश निकासी पर लगेगा इतना चार्ज

img

नई दिल्ली॥ स्वचालित टेलर मशीन स्वचालित टेलर मशीन (ATM) का इस्तेमाल करने वालों के लिए ये बहुत अहम खबर है। आने वाले दिनों में स्वचालित टेलर मशीन (ATM) से पांच हजार रुपए से ज्यादा धन निकालने पर शुल्क लग सकता है। RBI इस पर विचार कर रहा है।

ATM

जानकारी के अनुसार ये शुल्क 5 फ्री ट्रांजैक्शन में शामिल नहीं किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि स्वचालित टेलर मशीन (ATM) से एक बार में पांच हजार की निकासी पर बैंक जनता से 24 रुपए शुल्क ले सकता है। अभी फिलहाल पांच ट्रांजैक्शन पर बैंक चार्ज शुल्क नहीं लेते हैं। इसके बाद 20 रुपए प्रति लेनदेन लगता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत के प्रमुख बैंक RBI ने स्वचालित टेलर मशीन (ATM) चार्ज पर पुनर्विचार के लिए एक कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी की तरफ से ही सिफारिश की गई है कि यदि कोई ग्राहक स्वचालित टेलर मशीन (ATM) से एक बार में पांच हजार रुपए से ज्यादा निकालता है तो उससे शुल्क लिया जाए।

इसका उद्देश्न ये है कि लोग अपना ज्यादा से ज्यादा लेनदेन ऑनलाइन करें। अगर समिति की सिफारिशें मानी जाती है, तो लगभग 8 बरस बाद स्वचालित टेलर मशीन (ATM) से जुड़े नियमों में महत्वपू्र्ण बदलाव किया जाएगा।

 

Related News