कोरोना वायरस से जूझ रहे केरल में अब निपाह वायरस की दस्तक, केद्र ने भेजी टीम

img

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) से जूझ रहे केरल में निपाह वायरस (Nipah Virus) ने भी दस्तक दी है। सूबे के कोझीकोड में निपाह वायरस (Nipah Virus Infection) का पहला मामला सामने आया है। इसके संक्रमण से एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया और उस बच्चे के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच हुई। केंद्र सरकार ने भी एनसीडीसी की एक टीम केरल भेजी है। बताते चलें कि केरल में इन दिनों हजारों की तादाद में कोरोना के मामले आ रहे हैं।

केरल के स्वास्थय मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 188 प्राथमिक संपर्कों की पहचान हुई है, जिसमे से 20 व्यक्ति हाई रिस्क कैटेगरी में हैं। आज शाम तक ऐसे लोगों को मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया जाएगा।

इसके साथ ही बच्चे का रूट मैप भी जारी होगा। ताकि यह जानकारी हो सके कि बच्चा कहां कहां गया था। किन लोगों के संपर्क में आया था। लोग अपनी जांच के लिए अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। बच्चे के अलावा दो अन्य में भी संक्रमण पाया गया है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों केरल कोरोना की चपेट में है। हर दिन हजारों मामले आ रहे हैं।

Related News