अब 60 रुपए में गाड़ी में डलवा सकेंगे तेल! जानें क्या है सरकार का अगला प्लान

img

ईंधन के बढ़ते दामों पर सरकार का कंट्रोल नहीं है, क्योंकि पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैश्विक बाजार से रेगुलेट होते हैं। इसलिए सरकार इनके दाम कम नहीं कर सकती है। मगर सरकार एक काम अवश्य कर सकती है, पेट्रोल की जगह कोई ऐसा ईंधन का उपयोग शुरू कर दे जो बहुत सस्ता हो।

PM Modi and petrol and diesel

पेट्रोल की जगह अब लेगा ये

हम जिस ईंधन की बात कर रहे हैं उसका नाम एथनॉल है। सरकार अगले सात आठ दिनों में फ्लेक्स फ्यूल इंजन पर बड़ा निर्णय लेने जा रही है। ऐसे इंजन को ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए अनिवार्य बनाया जाएगा। फ्लेक्स फ्यूल का अर्थ हुआ Flexible Fuel, यानी ऐसा ईंधन जो पेट्रोल की जगह ले और वो है एथनॉल।

आपको बता दें कि ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने बताया कि इस वैकल्पिक ईंधन की कीमत 60-62 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा है। इसलिए एथनॉल के उपयोग से देश के लोग प्रति लीटर 30-35 रुपये की बचत कर पाएंगे।

 

Related News