विश्वकप में अब विरोधी टीम की खैर नहीं, टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी

img

हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पांड्या बीते कुछ महीनों में इंडिया के लिए एक अजीबोगरीब क्रिकेटर बनकर उभरे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के हिसाब से उनके पास ले-देकर एक ही हरफनमौला क्रिकेटर है और वो हार्दिक पांड्या हैं। मगर पंड्या ना तो बैटिंग कर पा रहे हैं और ना ही बॉलिंग, फिर भी टीम उनको बड़ा वीवीआईपी इलाज देती दिखी है।

Team india

विराट आधी क्षमता वाले पांड्या से भी कार्य चलाने के लिए बड़े उत्सुक लगे हैं। फिलहाल तो पांड्या का बॉलिंग ना करना ही मुसीबत बना हुआ था किंतु अब पाकिस्तान के विरूद्ध मैच में जब उनका कंधा भी ठुक गया तो फैंस की भी आह निकल गई।

गुड न्यूज ये आई है कि हार्दिक को अगले मैच के लिए फिट घोषित कर दिया गया है क्योंकि स्कैन में उनकी चोट कुछ खास नहीं बताई गई है। ये टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत की बात है क्योंकि टीम ने हार्दिक पर भरोसा का तगड़ा निवेश किया हुआ है।

आपको बता दें कि आईसीसी टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के विरूद्ध अगले मैच में अब पंड्या को खेलना चाहिए। रविवार को पाकिस्तान के विरूद्ध शुरुआती मैच में कंधे में चोट लगने के बाद हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पांड्या मैच के लिए फिट हैं।

Related News