अब यहां पर भी मिल रहे कोरोना वायरस के मरीज, हड़कंप

img

नई दिल्ली॥ भारत में में घरेलू विमानन सर्विसों को शुरू होने के बाद प्लेनों में कोविड-19 संक्रमितों की यात्रा की खबरों ने हड़कंप मचा दिया है। एयर इण्डिया की राजधानी दिल्ली-लुधियाना उड़ान में एक कोविड-19 मरीज की यात्रा करने के बाद प्लेन के सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को क्वारंटीन कर दिया गया है।

तो वहीं दूसरी ओर, प्राईवेट एयरलाइंस इंडिगो ने मंगलवार को चेन्नै-कोयंबटूर उड़ान के क्रू मेंबर्स को ड्यूटी से हटा दिया। इस उड़ान में एक यात्रा करने वाले एक शख्स के कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बाद विमान कम्पनी ने यह फैसला किया।

चेन्नई से 25 मई को हवाई यात्रा करके यहां पहुंचे एक शख्स के मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। दो महीने बाद घरेलू उड़ानों का परिचालन शुरू होने के बाद संभवतः यह संक्रमण का पहला मामला है। अफसरों ने कहा कि एक निजी विमानन कंपनी के विमान से आए 24 वर्षीय व्यक्ति को उपचार के लिए यहां ईएसआई हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

Related News