अभी इतने दिन और जेल में रहेंगे सफूरा जरगर और हैदर!

img

नई दिल्ली॥ वीडियो कांफ्रेंसिग सुनवाई के बाद राजधानी दिल्ली की एक कोर्ट ने CAA के विरूद्ध प्रदर्शन के दौरान उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा से जुड़े एक मामले में गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून के अंतर्गत अरेस्ट जामिया समन्वय समिति (जेसीसी) के सदस्य मीरान हैदर और सफूरा जरगर की न्यायिक हिरासत 30 दिन के लिए बढ़ा दी।

Safura zargar and haider

अतिरिक्त सत्र जज धर्मेंद्र राणा ने तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश किए जाने के बाद उन्हें 25 जून तक हिरासत में भेज दिया। जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हैदर पीएचडी का छात्र है और सफूरा जरगर एमफिल की छात्रा है।

हैदर और सफूरा जरगर के अलावा जामिया की छात्रा गुलफिशा खातून, कार्यकर्ता खालिद सैफी, पूर्व कांग्रेस पार्षद इशरत जहां और आप के निलम्बित पार्षद ताहिर हुसैन को भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट के सामने पेश किया गया। पुलिस ने हैदर, सफूरा जरगर और हुसैन की न्यायिक हिरासत 30 दिन के लिए और जहां और सैफी की हिरासत 14 जून तक बढ़ाने का अनुरोध किया।

पढ़िए-लद्दाख पर भारत हुआ सख्त, जहाँ जहाँ चीन की सेना, वहां से इंडियन आर्मी एक…

आपको बता दें कि सैफी और इशरत 30 मई तक न्यायिक हिरासत में हैं और हुसैन की न्यायिक हिरासत 29 मई को समाप्त हो रही है। पुलिस ने अपनी अर्जी में बताया कि मामले में आरोपियों के विरूद्ध यूएपीए, आईपीसी की अन्य धाराओं के अंतर्गत आरोपपत्र दाखिल करने के लिए पुख्ता सबूत हैं।

Related News