अब बच्चों को गाइड करेंगे सोनू सूद, दिल्ली सरकार की इस स्कीम के ब्रांड एंबेसडर बने

img

नई दिल्ली। कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बन घर-घर पहचान बनाने वाले अभिनेता सोनू सूद अब दिल्ली सरकार की एक बड़ी योजना के ब्रांड एंबेसडर बनने जा रहे हैं। इस बात की घोषणा खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने की।

DELHI CM AND SONU SOOD

अभिनेता सोनू सूद ने आज यानी शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि सोनू आम आदमी पार्टी के लिए पंजाब में चुनाव प्रचार करेंगे लेकिन सोनू सूद ने केजरावील से मुलाकात के बाद साफ कर दिया कि उन्हें राजनीति में नहीं आना है। वहीं सीएम केजरीवाल ने उन्हें देश के मेंटर योजना का ब्रांड एंबेसडर बनाने का एलान किया है।

 

मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि सूद स्कूल में पढ़ने वालों बच्चो को मार्गदर्शन करेंगे। इस योजना को सितंबर के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा। सोनू सूद ने लोगों से इस योजना से जुड़ने की अपील की। राजनीति में आने को लेकर किये गए सवाल पर अभिनेता ने कहा कि फ़िलहाल अभी ऐसा कोई इरादा नहीं है। बच्चों के मेंटर बनने पर सोनू सूद ने कहा, ‘आज मुझे लाखों छात्रों का मार्गदर्शन करने का अवसर मिला है। छात्रों का मार्गदर्शन करने से बड़ी कोई सेवा नहीं है। मुझे यकीन है कि हम एक साथ मिलकर ये सकते हैं और हम करेंगे।’

उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षा पर अच्छा काम हुआ है। ये लोग खुद अनुभव कर रहे हैं। उम्मीद है कि देश भर में भी ऐसा होगा। वहीं सोनू सूद की तारीफ करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के लिए सोनू सूद प्रेरणादायी बन गए हैं। सोनू सूद ट्विटर, फोन और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं, जो इतनी सारी सरकारें नहीं कर पा रहीं, वो सोनू सूद कर रहे हैं। हमने इनके काम पर चर्चा की। इतना बड़ा नेटवर्क कैसे बनाया। इतने रिसोर्स कैसे बनाएं। दिल्ली सरकार के अच्छे काम भी सोनू सूद को बताए। दिल्ली में देश के मेंटर्स पर काम चल रहा है। अब सोनू सूद को इससे जुड़ रहे हैं।

Related News