Taliban अब इस खौफनाक घटना को दे रहा अंजाम, देख कई देश हुए खिलाफ

img

बिना पेशी के गुनहगारों को मृत्यु की सजा देने और अफगान फौज के पूर्व सदस्यों के जबरन गायब होने के कथित केसों को देखते हुए तालिबान (Taliban) को यूएसए और अन्य पश्चिमी देशों ने जमकर लताड़ा है। तालिबान ने सत्ता संभालते ही पूर्व सरकारी लोगों के लिए सामूहिक माफी की घोषणा की थी, किंतु अब इससे उलट तालिबान पर एक बार फिर से गंभीर मानवाधिकार हनन के इल्जाम लग रहे हैं।

Taliban

वेस्ट मुल्कों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि हम तालिबान (Taliban) से अफगान फौज के पूर्व सदस्यों और पूर्व सरकारी अफसरों के लिए माफी को प्रभावी ढंग से पूरे मुल्क में लागू करने का आह्वान करते हैं। ये सभी पद के लिए बराबर होना चाहिए।

अफसरों के गायब होने के लेकर 25 कागजों की रिपोर्ट जारी

इससे एक दिन पहले ही एक अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने तालिबान (Taliban) की तरफ से दी जा रही मृत्यु की सजाओं और अफसरों के गायब होने के लेकर 25 कागजों की रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट में अफगान आर्मी के 47 पूर्व सैनिकों का जिक्र था जिन्हें या तो मार दिया गया या फिर ये गायब हैं।

तो वहीं ज्यादातर मुल्कों ने ये भी मांग की है कि दर्ज हुए केसों को निष्पक्ष और जल्द से जल्द जांच हो, गुनहगारों को सजा मिले और इन कार्रवाई को सार्वजनिक किया जाए ताकि आगे इस तरह की हत्याओं और अफसरों के लापता होने के मामले न मिलें। सभी मुल्कों ने ये भी कहा है कि वे तालिबान (Taliban) को उसके द्वारा लिए गये फैसलों के आधार पर आंकेंगे।

अभी-अभी: इस जगह पर हुआ भीषण हादसा, बस के नदी में गिरने से 18 यात्रियों की मौत

कैटरीना कैफ से पहले इस मशहूर हिरोइन ने प्रेमी संग की सगाई, आज है शादी

ओमिक्रोन वैरिएंट के खौफ के बीच इस देश ने बच्चो की वैक्सीन को दी मंजूरी, अब 5 से 11 साल के बच्चों को…

इस देश पर कभी हो सकता है हमला! 175,000 फौजियों के साथ आक्रमण की तैयारी कर रहा रूस

Related News