प्लेन में ईधन का झंझट हुआ खत्म, अब ‎बिजली से उड़ेगे ‎‎विमान

img

नई दिल्ली॥ अब बहुत जल्द आपको ‎बिजली से चलने वाले ‎विमान में सफर करने का मौका ‎मिल सकता है। हाल ही में कनाडा में वा‎णि‎ज्यिक इले‎क्ट्रिक विमान का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। ‎विमान बनाने वाली कंपनी का कहना है कि इस तरह से उसने स्वच्छ एविएशन की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

उत्तरी अमेरिका की सीप्लेन कंपनी ने कनाडा के वैंकूवर स्थित हार्बर एयर और सिएटल स्थित मैग्नी एक्स ने 62 साल पुराने डीएचसी-2 दी हावीलैंड बीवर विमान में 750 हॉर्सपॉवर का इलेक्ट्रिक मोटर लगाकर इसका परीक्षण किया। ई-विमान का परीक्षण ब्रिटिश कोलंबिया की फ्रेजर नदी पर किया गया।

हार्बर एयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संस्थापक ग्रेग मैकडॉगल ने कहा ‎कि हमने इतिहास रच दिया है। मैग्नी एक्स के सीईओ रोए गांजार्स्की ने कहा ‎कि दिसंबर 1903 में राइट भाइयों ने परिवहन युग की नई शुरुआत की थी, जिसे एविएशन युग कहा जाता है। 116 साल बाद पूरी तरह से इलेक्ट्रिक उड़ान के साथ हमने एविएशन सेक्टर में इलेक्ट्रिक युग की शुरुआत की है। हार्बर एयर की योजना है कि उसके बेड़े में शामिल सभी 40 विमान को ई-विमान में तब्दील कर दिया जाए।

हालांकि व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए ऐसे विमान को दो साल के सर्टिफिकेशन प्रक्रिया और मंजूरी का इंतजार करना होगा। जिस विमान ने उड़ान भरी है उसकी गति सीमित है और वह लीथियम बैटरी से 160 किलोमीटर तक ही उड़ान भर सकता है। विश्व की कई अन्य कंपनी भी ई-विमान पर काम कर रही है जिसमें बोइंग और एयरबस भी शामिल है।

पढ़िए-हिंदुस्तान के खिलाफ पाकिस्तान ने किया था इस हथियार का इस्तेमाल, अचानक अमेरिका ने किया ऐसा ऐलान कि…

Related News