अब BJP नेता ने भी माना, EVM मशीनों से धांधली हो सकती है, बोले-ये तो कोर्ट भी मान चुका है

img

नई दिल्ली ।। जब जब चुनाव हुए है तब तब EVM में गड़बड़ी होना सामने आया है,या ये आरोप लगा है,की EVM में गड़बड़ी है,और अब बीजेपी सांसद ने कहा कि मैंने तो बहुत पहले EVM को लेकर सुप्रीम कोर्ट को सबूत दिए थे। कोर्ट ने माना भी था कि आज की EVM में धांधली की जा सकती है। हाल ही मे हुए लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से विपक्ष इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर सवालिया निशान लगा रहा है।

सभी विपक्षी पार्टियो का ये कहना है की EVM में गड़बड़ी के कारण एक तरफ़ा जीत हुयी हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने EVM को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने तो बहुत पहले EVM को लेकर सुप्रीम कोर्ट को सबूत दिए थे। कोर्ट ने माना भी था कि आज EVM में धांधली की जा सकती है।

पढ़िए-BJP के इस दिग्‍गज नेता ने नीतीश पर उठाए सवाल, तो JDU नेता ने कर दी इस बात की मांग

पर उन्होंने कहा की अब ये लोग [विपक्ष]क्या कह रहे है,मुझे तो पहले से ही ये बात पता है। पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 37 में से 22 सीट पर सिमटने वाली वाली कांग्रेस के सांसदों ने सोमवार को संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने धरना भी दिया।

TMC EVM को हटाकर पेपर बैलेट के पक्ष में है। जिससे बिना किसी बेमानी के चुनाव हो सके। TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने EVM की जगह बैलेट पेपर से मतदान की मांग की थी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए बैलट पेपर को वापस लाना चाहिए।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भी EVM पर सवाल उठाए थे और कहा मायावती ने मांग की कि EVM के बदले दुनिया के अन्य देशों की तरह ही मतपत्रों से चुनाव कराया जाना चाहिए। बहिन जी का भी यही कहना है की EVM में गड़बड़ है। TMC और बसपा के अलावा राजद,कांग्रेस और सपा भी EVM से धांधली बात कह चुके है।

फोटो- फाइल

Related News