अब बदलेगा इस बैंक का नाम, ग्राहकों को होगी निराशा

img

नई दिल्ली॥ United Bank के उपभोक्ताओं और शेयरधारकों सहित सभी जुड़े पक्ष इस बात को लेकर निराश हैं कि विलय के बाद सामने आने वाली संयुक्त इकाई में उनकी पुरानी पहचान को जगह नहीं दी गई है।

दरअसल मोदी सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक, United Bank ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का विलय करने की घोषणा की है। विलय के बाद बनने वाला बैंक भारतीय स्टेट बैंक के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा। ये विलय एक अप्रैल से प्रभावी होगा। United Bank के एक अफसर ने कहा,United Bank का बंगाल के इतिहास से पुराना जुड़ाव रहा है।

इसकी स्थापना 1914 में हुई और तब इस कोमिला बैंकिंग कॉरपोरेशन कहा जाता था। बाद में ये 1950 में तीन अन्य बैंकों के विलय के बाद United Bank ऑफ इंडिया लिमिटेड बन गया। जब 1969 में बैंकों को राष्ट्रीयकृत किया गया, इसका नाम United Bank ऑफ इंडिया हो गया। अधिकारी ने कहा कि चूंकि United Bank काफी वक्त से बंगाल की पहचान के साथ जुड़ा रहा है, अत: संयुक्त इकाई में इसकी पहचान को जगह नहीं मिलने से इससे जुड़े लोगों में निराशा है।

पढ़िए-निर्भया के गुनहगारों ने चली सबसे बड़ी चाल, कानून से नहीं दूसरी वजह से टल जाएगी फांसी

Related News