अब गरीब भी उठा सकेंगे AC ट्रेन का लुत्फ़, रेलवे करने जा रहा ये बड़ी तैयारी

img

नई दिल्ली। जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब जल्द ही गरीबों को भी कम कीमत पर AC ट्रेन में सफर करने का मौका मिलेगा। दरअसल, गरीबों को राहत देने के मकसद से रेलवे जनरल कोच को एसी कंपार्टमेंट में बदलने की प्लानिंग कर रहा है। रेलवे लंबी दूरी की गाड़ियों के जनरल डिब्बों को एसी कोच में बदलने का विकल्प तलाश रहा है ताकि उन यात्रियों को आरामदायक मिल सके जो अधिक किराया देने में सक्षम नहीं हैं।

AC TRAIN

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन एसी डिब्बों में 100-120 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी। यही वजह है कि इसका किराया काफी कम होगा। ये डिब्बे पूरी तरह से आरक्षित होंगे और इनमें स्वत: बंद होने वाले दरवाजे होंगे। बताया जा रहा है कि रेल मंत्रालय में इस योजना पर मंथन शुरू कर दिया है। पहले एसी जनरल क्लास के डिब्बों का निर्माण पंजाब के कपूरथला में रेलवे कोच फैक्ट्री में किए जाने की संभावना है।

अधिकारियों का कहना है कि अगर आम यात्रियों को किफायती किराए पर एसी कोच में आराम से सवारी मिल सके तो यह रेलवे की प्राथमिकता होनी चाहिए। गौरतलब है कि हाल ही में रेलवे ने स्लीपर क्लास के डिब्बों में यात्रा करने का विकल्प चुनने वाले यात्रियों के लिए एसी-3 टियर से कम किराए वाले एसी इकोनॉमी क्लास कोच की पेशकश की थी।

Related News