अब डाकिया करेंगे ये भी काम, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करने में मिलेगी मदद

img

नोएडा, 12 अगस्त । देश को 2025 तक ट्यूब्रोक्लोसिस (टीबी) मुक्त करने का संकल्प प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। इसको पूरा करने के लिए सरकार हर मोर्चे पर कार्य कर रही है। टीबी के नमूने जल्द से जल्द जांच और इलाज हो सके इस लिए टीबी विभाग और डाक विभाग ने आपसी सहमति से काम करने की योजना बनाई है।

उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर से इसकी शुरुआत होगी। जिला टीबी अधिकारी गिरीश जैन ने बुधवार को बताया कि जिले में पिछले माह से टीबी के नमूने डाक द्वारा लैब में भेजे जा रहे है। अबतक 23 नमूने भेजे जा चुके है। नमूने का बेहतर तरीके से हैंडल कर पाए इसलिए डाकिए को प्रशिक्षण भी दिया गया है।

कोरोना के कारण अभी मात्र 25 डाकिए को प्रशिक्षण दिया गया है आगे और भी लोगो को दिया जाएगा। गिरीश जैन ने बताया कि इस से पहले कोरियर से सैंपल भेजे जाते थे जो कि बहुत अधिक समय लेता था।प्रदेश में आगरा, लखनऊ,बरेली, अलीगढ़,मेरठ और वाराणसी में टीबी की जांच की जाती है। जिला गौतमबुद्ध नगर से सैंपल आगरा भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि अभी जून तक यहां पर 3500 टीबी के मरीज सामने आए है।

Related News