अब बदल चुके हैं परीक्षा देने के नियम, CBSE बोर्ड के लोग अवश्य ध्यान दें, वरना पड़ेगा पछताना

img

नई दिल्ली।। कोविड-19 संकट और लॉकडाउन के बीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में अपनी बात कही है। उन्होंने कहा कि 12वीं के सिर्फ 29 मुख्य विषयों के पेपर होने हैं जो एक से 15 जुलाई के बीच होंगे। छात्रों के बीच जो अनिश्चितता बनी हुई थी, वो अब समाप्त हो चुकी है। अब बच्चों को तैयारी करके ये पेपर देने चाहिए।

बताया गया है कि पहले जैसा माहौल अब नहीं है। पूरा विश्व इस परेशानी से गुजर रही है लेकिन हिंदुस्तान में जिस तरह से इसका मुकाबला किया गया, उससे पूरी दुनिया ने सीखा है। बदली हुई परिस्थ‍िति में जो एग्जाम होंगे, वो एकदम अलग तरह से होंगे। सीबीएसई को निर्देश दिए गए हैं कि कैसे सामाजिक दूरी मेन्टेन करके एग्जाम हों। डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सरकार चुनौतियों को देखते हुए तैयारी कर रही है और ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

पढ़िए- शाहरुख से वीडियो कॉल पर आप भी कर सकते हैं बात, बस पूरा करना होगा ये टास्क

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बताया है कि मोदी सरकार के बाकी मंत्री कोविड-19 के हालात और परिस्थितियों पर मंथन कर रहे हैं।

Related News