उत्तर प्रदेश में अब हर हफ्ते 3 दिन रहेगा लॉकडाउन, सरकार इन लोगों के साथ सख्ती से आएगी पेश

img

उत्तर प्रदेश॥ कोविड-19 महामारी कंट्रोल करने के लिए योगी सरकार ने बढ़ा कदम उठाया है। राज्य में साप्ताहिक लॉकडाउन (तालाबंदीः का दायरा बढ़ा जाएगा। अब शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन रहेगा। शनिवार, रविवार को पहले ही साप्ताहिक लॉकडाउन होता था, जो अब सोमवार को भी लागू रहेगा और मंगलवार सवेरे तक जारी रहेगा। यानी कि अब राज्य में तीन दिन (शनिवार, रविवार, सोमवार) टोटल लॉकडाउन रहेगा।

यूपी में कोरोना संक्रमण से कल 266 की मौत

राज्य में कोरोना से हालात बहुत बिगड़ते जा रहे हैं। कल 29,824 नए मरीज मिले हैं, जबकि 33,903 डिस्चार्ज हुए हैं। बुधवार को 266 लोगों की मौत हो गई। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में अब तक 8,70,864 लोग संक्रमण बाद स्वस्थ हो चुके हैं। बता दें कि अकारण राज्य में घूमते ठहलते पकड़े गए तो पुलिस उसकेसाथ सख्ती से पेश आएगी।

बीते एक दिन में 1,86,588 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 93 हजार से ज्यादा टेस्ट आरटीपीसीआर के जरिए किए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 4,03,28,141 सैंपल की जांच हो चुकी है। इस तरह चार करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट करने वाला यूपी पहला प्रदेश बन गया है।

 

Related News