आपके बैंक अकाउंट की हर समस्या का अब एक हल, जानें प्रधानमंत्री मोदी ने क्या ऐलान किया

img

यदि आप राजधानी लखनऊ के निवासी हैं और वहां उपस्थित बैंक से आपकी कोई कंप्लेन है तो आप दिल्ली में रहते हुए पहले इसकी कंप्लेन नहीं कर सकते थे। अब रिजर्व बैंक के नए नियमों के अनुसार भारतीय प्रधानममंत्री ने कहा है कि अब लोग देश भर में किसी भी बैंक की एक ओम्बड्समैन से कंप्लेन कर सकते हैं।

PM Modi- Chaiwala

इसके साथ ही भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के विकास में सरकारी सिक्योरिटीज की बड़ी भूमिका के बारे में लोग समझते हैं, इसलिए अब लोग बिना किसी माध्यम या बिचौलिए के सरकारी प्रतिभूतियों में सीधे निवेश कर सकते हैं।

प्रत्येक बैंक की कंप्लेन एक जगह

रिजर्व बैंक की नई व्यवस्था में बैंकों से जुड़ी सभी कंप्लेन एक ही प्लेटफॉर्म पर हो सकेगी। इसके साथ ही कंप्लेन के प्रक्रिया को भी ट्रैक करना भी बहुत आसान होगा। फाइनेंशियल और बैकिंग संस्थानों के ग्राहक एकीकृत लोकपाल योजना के जरिए लोकपाल को एक ई-मेल आईडी और नंबर की सहायता से अपनी कंप्लेन दर्ज करा सकेंगे।

आपको बता दें कि एकीकृत लोकपाल योजना के जरिए एक पोर्टल, एक ईमेल और एक पते के साथ एक राष्‍ट्र-एक लोकपाल का सपना सच होगो।

 

Related News