अब आधार को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक करने के लिए नहीं काटने होंगे चक्कर, ऐसे हो जायेगा घर बैठे

img

नई दिल्ली। देश के हर नागरिक के लिए आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में बिना इसके कोई भी काम नहीं किया जाता। वर्तमान समय में बड़े पैमाने पर आधार कार्ड के साथ कई जरूरी दस्तावेजों को लिंक किया जा रहा है। ऐसे में डॉक्यूमेंट्स को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए कई बार हमे सरकारी दफ्तरों के बार -बार चक्कर लगाने पड़ते हैं जो काफी पेनफुल होता है। वहीं कुछ डॉक्यूमेंट्स ऐसे भी हैं जिन्हें आप घर बैठे ही आसानी से आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से घर बैठे कैसे लिंक कर सकते हैं? ये एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है, जिसे आप अपने मोबाइल फोन की मदद से कर सकते हैं।

adhar card driving license

इन टिप्स को करें फॉलो

  • इसके लिए आपको sarathi.parivahan.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस जिस राज्य का है उसे सेलेक्ट करें।
  • स्टेट को सेलेक्ट करने के बाद एक नई विंडो स्क्रीन पर खुलेगी।
  • अब आपको लेफ्ट साइड के मेन्यू बार में Apply Online का ऑप्शन नजर आएगा। उस पर क्लिक करें।
  •  इसके बाद आपको Services on Driving License पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने स्टेट की डिटेल्स डालनी होगी। डिटेल्स भरने के बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर और जन्मतिथि डालना होगा
  • इनको दर्ज करने के बाद Get Details के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके ड्राइविंग लाइसेंस की पूरी डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएगी। इन्हें देखने के बाद Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको यहां पर 12 अंकों का आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करके आगे बढ़ना होगा।
  • थोड़ी देर बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी को दर्ज करने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
Related News